Monday, January 29, 2018

|| हनुमानजी के बारह चमत्कारी नाम ||





|| हनुमानजी के बारह चमत्कारी नाम ||

हनुमानजी बहुत शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देवता माने गए हैं। इनकी नियमित आराधना से कुंडली के सभी ग्रह दोष दूर हो जाते हैं। शनिकी साढ़ेसाती, ढय्या और यदि कोई व्यक्ति मंगली हो तो इन सबके लिए हनुमानजी की पूजा कोश्रेष्ठ बताया गया है।

* शास्त्रों में हनुमानजी के बारह चमत्कारी नाम बताए गए हैं। इन नामों के जप से कठिन से कठिन समय में भी सकारात्मक फल मिलते हैं।

* यदि किसी व्यक्ति के जीवन में बहुत परेशानियाँ हो, कार्यों में विघ्न आतेहो, असफलताएँ मिलती हो, घर-परिवार में सुख-शांति ना हो, कोर्ट कचहरी, मुकदमो से परेशान हो, अनजाना भय सताता हो तो उस व्यक्तिको हनुमानजी के बारह चमत्कारी नामों का अवश्य ही जप करना चाहिए। रोज नियमित रूप से पूरी श्रद्धा के साथ हनुमानजी इन बारह नाम का जप करने किसी भी कार्य में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती है।

* हनुमान जी के यह चमत्कारी 12 नाम है :

1 ) ॐ श्री हनुमान
2 ) ॐ श्री अंजनी सुत
3 ) ॐ श्री वायु पुत्र
4 ) ॐ श्री महाबल
5 ) ॐ श्री रामेष्ठ
6 ) ॐ श्री फाल्गुण सखा
7 ) ॐ श्री पिंगाक्षयानी
8 ) ॐ श्री अमित विक्रम
9 ) ॐ श्री उदधिक्रमण
10 ) ॐ श्री सीता शोक विनाशन
11 ) ॐ श्री लक्ष्मण प्राण दाता
12 ) ॐ श्री दशग्रीव दर्पहा
* इन बारह नामों में हनुमानजी के गुण प्रकट होते हैं। इन नामों के ध्यान / जप से बजरंग बली जी शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं।

* मान्यता है कि प्रात: काल सो कर उठते ही बिस्तर पर बजरंग बलि के इन बारह नामों को 11 बार नाम लेने वाले व्यक्ति को दीर्घ आयु प्राप्त होती है।

* दोपहर में भी नियत समय पर संकट मोचन के 12 नाम लेने वाले व्यक्ति को धन की कोई भी कमी नहीं रहती है।

* जो जातक संध्या के समय में भी बजरंग बलि के इन 12 चमत्कारी नामो का उच्चारण करता है उसेसभी पारिवारिक सुख मिलते है।

* रात्रि को सोते समय भी जो व्यक्ति पवन पुत्र के इन 12 दिव्य नामो का जाप करता है उसे कोई भी शत्रु परास्त नहीं कर पाता है।

* इसके अतिरिक्त दिन में जब भी समय मिलने पर इन 12 नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्तिकी श्री हनुमानजी सभी दिशाओं से सभी संकटों से रक्षा करते है।

No comments:

Post a Comment